
जोधपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर विधायक अतुल भंसाली एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में विधायक शिक्षा का साथी योजना के अंतर्गत आयुर्वेद विश्वविद्यालय से विद्यालय की ओर से आयुर्वेद जीवन-शैली का संस्काररूप सिंचन कार्यक्रम की शृंखला लगातार जारी है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आयुर्वेदिक जीवनशैली से जोडऩा है।
आज का विशेष संवाद कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी स्टेशन में हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. सौरभ अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद केवल रोगों के उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जीने की पद्धति है। योग, संतुलित आहार और दिनचर्या को अपनाकर विद्यार्थी अपनी एकाग्रता, ऊर्जा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न भी पूछे, जिनका समाधान डॉ. अग्रवाल ने सरल एवं व्यवहारिक ढंग से किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर सिंह एवं संजय कुमार मिश्रा, व्याख्याता रेश्मा, अशोक प्रजापत, सीमा चौधरी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
