Uttar Pradesh

अयोध्या बनेगा प्राकृतिक खेती वाला जिला: श्याम बिहारी गुप्ता

गौ संरक्षण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, हर किसान को गाय पालने का लक्ष्य

अयोध्या, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकास भवन सभागार में गुरुवार को गौसेवा आयोग की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष महेश शुक्ला तथा जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गोवंश आश्रय स्थलों, गो संरक्षण केंद्रों, पंजीकृत गोशालाओं और मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।

अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि अयोध्या को पूरी तरह प्राकृतिक खेती वाला जिला बनाया जाए। उन्होंने बताया कि हर किसान के पास कम से कम एक गाय हो और खेती गोमूत्र व गोबर आधारित हो, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को केमिकल-फ्री भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

शुद्धता जांच के लिए अत्याधुनिक लैबउन्होंने बताया कि नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 26 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक लैब स्थापित की जा रही है, जहां अनाज और सब्जियों की शुद्धता की जांच होगी। प्रदेश में लगभग 2 करोड़ 86 लाख किसान हैं, जबकि गौवंश की संख्या मात्र 1 करोड़ 90 लाख है। लक्ष्य है कि हर किसान एक गाय पाले, जिससे 1 करोड़ से अधिक गायों की अतिरिक्त आवश्यकता होगी।गोशालाओं की सुरक्षा और चारे की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देशअध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी गोआश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा, साइलेंज और दाने की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही वर्षा ऋतु में जलभराव और गोवंश की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने को कहा गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top