HimachalPradesh

विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यशाला और रैली आयोजित

विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यशाला के दौरान मौजूद।

धर्मशाला, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा, डॉ. राजेश गुलेरी ने की। इस कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा एवं मेरा युवा भारत, कांगड़ा के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया। विश्व जनसंख्या दिवस पर इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य जनसंख्या से जुड़े सामाजिक, स्वास्थ्य एवं विकासात्मक विषयों पर चर्चा करना तथा युवाओं को इन मुद्दों के प्रति जागरूक बनाना रहा।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी द्वारा मेरा युवा भारत कांगड़ा द्वारा भेंट किए गए पौधों का रोपण कर किया गया, जिसे पर्यावरण एवं जनसंख्या संतुलन के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि “यदि देश की युवा आबादी को सही दिशा, शिक्षा और कौशल उपलब्ध कराया जाए, तो यही बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए एक जनसांख्यिकीय लाभांश बन सकती है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर हम उन्हें देश की संपत्ति बना सकते हैं, न कि बोझ।” डॉ गुलेरी ने कहा कि युवाओं में शादी का सही समय, बच्चे व बच्चों के बीच सही अंतर के बारे जागरूकता बढ़ाना जरूरी है जिससे मां व बच्चे का बेहतर स्वास्थ्य व सशक्त समाज का उद्देश्य पूर्ण होगा।

पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका और वाद विवाद में तनिशा बनी विजेता

पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज, योल की छात्रा वंशिका, इसी कॉलेज की छात्रा हिमांशी दूसरे तथा सत्यं नर्सिंग कॉलेज, शाहपुर की छात्रा वंशिका तृतीय स्थान पर रही।

वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनिशा, गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान अभिषेक, राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला तथा तृतीय स्थान प्रियंका, लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कथोग की छात्रा रहीं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top