Uttrakhand

हिंदी दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

चंपावत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कानून के प्रति जागरूकता और हिंदी भाषा के सम्मान को लेकर नारे लगाते हुए हिंदी भाषा के महत्व और कानून की समझ बढ़ाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार मिश्र ने की।

कार्यक्रम में लोहाघाट क्षेत्र की पैरालीगल वालंटियर्स ने छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों और दायित्वों के बारे में समझाया गया। उन्होंने बताया कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि देश की पहचान और एकता का प्रतीक भी है।

पीएलवी तारा सिंह,रेनू गढकोटी, बृजेश जोशी, कमल राम, हेमलता जोशी, आशा गहतोड़ी, विनोद, सावित्री राय, मुन्नी बोहरा, निर्मला, गीता, मंजू, शीला तड़ागी, सीमा फर्त्याल, प्रियंका वर्मा और राजेंद्र पुनेठा ने मिलकर छात्रों को कानूनी जागरूकता, महिला सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम कुमार ने कहा कि हिंदी दिवस केवल भाषा के प्रचार-प्रसार का दिन नहीं है, बल्कि हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने और कानूनी व सामाजिक रूप से सशक्त बनने का भी अवसर देता है। इस मौके पर विपिन कॉलोनी, महेंद्र सिंह, मुन्नी ओली और पूजा मेहरा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top