


चंपावत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत के सचिव भवदीप रावते के नेतृत्व में लोहाघाट, चंपावत और बाराकोट के अधिकार मित्रों द्वारा एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज, चंपावत से हुई, जो मुख्य बाजार से होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पोलियो उन्मूलन से संबंधित नारे लगाए और आम जनता को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
रैली के प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए, जिनमें पोलियो जैसी बीमारियों से बचाव और सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई थी।
इस अवसर पर गोपाल पांडे, राजेंद्र जोशी, राजेंद्र पुनेठा, गोपाल सिंह बिष्ट, आशा गहतोड़ी, निर्मला, शीला तड़ागी, कमल राम, प्रियंका, मोनिका और पुष्पा सहित लोहाघाट, चंपावत और बाराकोट क्षेत्र के कई पैरा लीगल वॉलंटियर्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुँचाना था कि पोलियो से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और बच्चों को पोलियो के खिलाफ टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत के सचिव भवदीप रावते के नेतृत्व में लोहाघाट, चंपावत और बाराकोट के अधिकार मित्रों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज, चंपावत से हुई, जो मुख्य बाजार से होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पोलियो उन्मूलन से संबंधित नारे लगाए और आम जनता को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
रैली के प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए, जिनमें पोलियो जैसी बीमारियों से बचाव और सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई थी। इस अवसर पर लोहाघाट, चंपावत और बाराकोट क्षेत्र के दर्जनों पैरा लीगल वॉलंटियर्स मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
