Jammu & Kashmir

छात्रों के भावनात्मक कल्याण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छात्रों के भावनात्मक कल्याण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू में मनोदर्पण मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ ने समान अवसर प्रकोष्ठ के सहयोग से छात्रों में भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देना विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कॉलेज कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस अवसर पर डॉ. रोमेश कुमार, मनोवैज्ञानिक एवं परामर्शदाता तथा डाइट जम्मू के विभागाध्यक्ष, संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के साथ संवादात्मक सत्र में शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आत्म-जागरूकता, सहानुभूति और लचीलापन को भावनात्मक कल्याण के प्रमुख तत्व बताते हुए छात्रों को माइंडफुलनेस अभ्यास, श्वास व्यायाम और योग आसनों जैसी गतिविधियों में भी शामिल किया।

कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना खजूरिया ने छात्रों के समग्र विकास में भावनात्मक स्वास्थ्य के महत्व पर बल देते हुए आयोजन टीम की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्रोफेसर बाल कृष्ण के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने मनोदर्पण पहल का परिचय दिया। अंग्रेजी विभाग की डॉ. यास्मीन मुगल ने भी अपने विचार साझा किए। इस आयोजन को मनोदर्पण समिति के सदस्यों डॉ. रतिका शर्मा, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. अर्जुन सिंह राठौर, डॉ. निशा, प्रो. विशाल शर्मा, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. राजीव कुमार और डॉ. ज्योतदीप कौर रैना, के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top