नाहन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । अग्निशमन विभाग पांवटा साहिब एवं आईआईएम सिरमौर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को संस्थान में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों और प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
अग्निशमन विभाग पांवटा साहिब के लीडिंग फायरमैन विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और आगजनी जैसी आपदाओं में सुरक्षा उपाय और सावधानियों के बारे में समझाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कैसे किया जाता है और मॉक ड्रिल के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को यंत्रों का प्रयोग करना भी सिखाया गया।
आईआईएम सिरमौर के सहायक प्रोफेसर डॉ. पारिजत लंके ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और अन्य प्रतिभागियों को आपदाओं के प्रति सजग करना और आपदा के समय उचित बचाव उपायों से अवगत कराना है।
कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और विभिन्न आपदा प्रबंधन तकनीकों और सुरक्षा उपायों को समझा। इस पहल से आपदा प्रबंधन के प्रति स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
