
मंडी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छम्यार में जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम, नशा और सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में एस.एच. ओ. धनोटू राजेंद्र ठाकुर ने अपनी भूमिका निभाई। अपने संबोधन में उन्होंने उपरोक्त तीनों विषयों पर बहुत बेहतरी और सरल शब्दों में जानकारी दी। उन्होंने अपनी, अपने परिवार और समाज की सुरक्षा हेतु सभी बच्चों और बड़ों को नशे से दूर रहने, साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य चांद राम ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का धन्यवाद किया और इन बातों को अपने जीवन में अपनाने की बात की। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मी यादवेंद्र, टेक चंद के साथ प्रधान छम्यार हेमलता, अभिभावक, प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक और छठी से बारहवीं तक के बच्चे मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
