HimachalPradesh

गौतम कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

हमीरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गौतम कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी हमीरपुर में विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फार्माकोलॉजी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जागरूकता पोस्टर वॉल और शपथ ग्रहण समारोह मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पोलियो उन्मूलन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है, परंतु सतत जागरूकता और जनसहभागिता ही इस उपलब्धि को स्थायी बनाए रख सकती है। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने पोस्टर वॉल पर हस्ताक्षर कर तथा नारे लिखकर पोलियो‑मुक्त भारत का संकल्प लिया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने आयोजन की तैयारी, दस्तावेज़ीकरण और अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक मुनीश पाठक, सहायक प्राध्यापक (फार्माकोलॉजी) ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती हैं और उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता के दूत के रूप में तैयार करती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top