
कठुआ 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला समाज कल्याण विभाग कठुआ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ के सहयोग से मंगलवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोट कठुआ में एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं के कल्याण और अधिकारों पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किशोरी शक्ति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अन्य सरकारी पहलों जैसी प्रमुख योजनाओं को शामिल किया गया। इस सत्र में महिलाओं के अधिकारों, मासिक धर्म स्वच्छता और आत्मविश्वासी एवं आत्मनिर्भर युवतियों के निर्माण में शिक्षा एवं जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी पैनल सदस्यों ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर किशोरियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें समाज में स्वतंत्रता, सम्मान और आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए प्रोत्साहित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
