लोहाघाट (चंपावत), 26 जून (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत के निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट में आज एक युद्ध नशे के विरुद्ध – जीवन को हाँ, ड्रग्स को ना विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों के सेवन से उत्पन्न सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और नशा मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में पीएलवी तारा सिंह, गोपाल सिंह, निर्मला, मुन्नी बोहरा, मंजू, गीता, हेमलता जोशी, रेनू गढ़कोटी, सीमा फर्त्याल, राजीव मुरारी, प्रकाश चंद्र, सावित्री राय, बृजेश चंद्र जोशी, कमल राम, शीला तड़ागी और प्रियंका वर्मा ने भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कानून के विभिन्न पहलुओं, विधिक अधिकारों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध से जुड़ी अहम जानकारियाँ भी दी गईं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता पर बल दिया गया और डिजिटल सुरक्षा के उपायों को विस्तार से समझाया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद पुनेठा चौक, लोहाघाट में एक सूक्ष्म जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली में मजदूर वर्ग को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया गया और विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से नशा त्यागें, जीवन बचाएं का सशक्त संदेश दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
