Bihar

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना

जागरूकता रथ को रवाना करते मंत्री जीवेश मिश्रा व सांसद

पूर्वी चंपारण, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी में आगमन को लेकर कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए रक्सौल के भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए है। शनिवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा, सांसद डॉ संजय जायसवाल, और रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन मोतिहारी के गांधी मैदान में हो रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ पूरे विधानसभा में घूमेगा और लोगों को जागरूक करेगा।

सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में रक्सौल विधानसभा से 10 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मोदी जी की रैली ऐतिहासिक होगी।विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि चम्पारण की धरती पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। रक्सौल से अधिक से अधिक संख्या में प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में मोतिहारी पहुचने के लिये लोगो से अपील की ।

मौके पर भाजपा रक्सौल जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, बिहार भाजपा मुख्यालय सह प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र कुमार कुशवाहा,विधानसभा प्रभारी प्रदीप सर्राफ, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, उपसभापति पुष्पा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top