
रांची, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ रवाना किया गया।
जागरुकता रथ को अपर समाहर्त्ता राम नारायण सिंह और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पाण्डेय ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को योजना के तहत मिलने वाली खाद्यान्न और सामग्री की जानकारी मिलेगी।
जागरुकता रथ के जरिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और चीनी वितरण योजना अतंर्गत मिलने वाली खाद्यान्न एवं सामग्री की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जायेगी।
उल्लेाखनीय है कि अंत्योदय अन्न योजना के (पीला कार्ड) लाभुकों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज निःशुल्क, गुलाबी कार्डधारियों को प्रति सदस्य पांच किलो अनाज निःशुल्क, हरा कार्डधारी को प्रति सदस्य पांच किलो अनाज निःशुल्क, 10 रुपये में एक साड़ी और एक धोती और लुंगी (प्रति छह माह में) सहित योजना अंतर्गत अन्य लाभ प्राप्त होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
