Bihar

भागलपुर व्यवहार न्यायालय से जागरूकता रथ रवाना

हरी झंडी दिखाते अतिथि

भागलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में न्यायिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा जनसुलभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है।

प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक 90 दिनों का विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को एक जागरूकता रथ निकाला गया। इस रथ को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर से फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राजकुमार राजपूत सहित विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को मध्यस्थता के माध्यम से विवादों के समाधान की प्रक्रिया, उसके लाभ और त्वरित न्याय की संभावनाओं की जानकारी देगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों में कमी लाना और जनता को आसान, सुलभ एवं शांतिपूर्ण न्याय दिलाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top