West Bengal

खड़गपुर रेल मंडल में जल सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान

खड़गपुर मंडल में जल सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान
खड़गपुर रेल मंडल में जल सुरक्षा व स्वास्थ
जल सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर जागरूकता
स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा जल सुरक्षा, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। हाल ही में मंडल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों और कॉलोनियों में जल शोधन संयंत्रों के निरीक्षण, पाइपलाइन रखरखाव और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

खड़गपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने हाइड्रेंट पाइप की मरम्मत और सुरक्षा का कार्य किया। इससे ट्रेनों के लिए निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित हुई। अधिकारियों ने बताया कि इससे संचालन में दक्षता आएगी और रिसाव जैसी समस्याओं पर रोक लगेगी।

खड़गपुर सेटलमेंट क्षेत्र स्थित जल शोधन संयंत्र तथा हाइपोक्लोराइट उत्पादन एवं आयरन रिमूवल संयंत्र का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल की गुणवत्ता, फिल्ट्रेशन सिस्टम और संयंत्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।

रेल अधिकारियों ने कहा कि हमारा लक्ष्य रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि खड़गपुर मंडल में जल शोधन संयंत्रों की नियमित जांच की जा रही है और रखरखाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे न केवल पानी की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि जल सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

अमृत संवाद में स्वच्छता का संदेश

खड़गपुर और मेचेदा स्टेशनों पर आयोजित अमृत संवाद कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top