
लोहरदगा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड के शहर लोहरदगा में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की खुराक स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में खिलायी गयी।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से वर्ष में दो बार आयोजित होने वाला राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक 01-19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर और किशोरियों को चिकित्सकों की उपस्थिति में दी जाती है। यह दवा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में दी जाती है। जो बच्चे अब तक यह खुराक नहीं ले सके हैं उनके लिए एक दिन फिर 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्र और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान दी जाने वाली एल्बेंडाजोल दवाई की आधी खुराक बच्चों को और पूरी खुराक किशोरों को दी जाती है। विशेषज्ञों की निगरानी में खिलाई जाने वाली खुराक का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उपायुक्त ने कृमि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए सभी से एल्बेंडाजोल की खुराक लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी बच्चा या किशोर एल्बेंडाजोल नहीं खाता है तो उसके कुपोषित होने की संभावना अधिक रहती है। भोजन से जो पोषक तत्व उस बच्चे को प्राप्त होना चाहिए वह पेट में कृमि होने की स्थिति में नहीं प्राप्त हो पाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
