
लाेहरदगा, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । यात्रियों को रेल नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लोहरदगा रेलवे स्टेशन में शनिवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे के एसीएम धर्मवीर कुमार, सीसीआई दिनेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
एसीएम धर्मवीर कुमार ने यात्रियों से बिना टिकट के यात्रा नहीं करने की अपील की । साथ ही उन्हें एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) और यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट लेने के लाभों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप से टिकट लेने पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती, जबकि एमएसटी नियमित यात्रियों के लिए बेहद किफायती और सरल विकल्प है।
मौके पर सीसीआई दिनेश कुमार ने कहा, हमारा उद्देश्य यात्रियों को जागरूक करना और डिजिटल टिकट को बढ़ावा देना है। एमएसटी और यूटीएस दोनों ही योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यदि आप लोहरदगा से रांची के लिए एमएसटी एक माह का बनवाते हैं तो आपको मात्र 270 रुपये देना पडता है। इसमें आप एक माह यात्रा कर सकते हैं। यदि आप साल भर का एमएसटी बनवाते हैं तो आपको दो हजार नौ सौ बीस रुपये लगता है। यह काफी किफायती है। आपको टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पडेगी।
रेल अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह के जागरूकता अभियान स्टेशन और ट्रेनों में चलाए जाएंगे ताकि यात्री नियमों का पालन करें और डिजिटल टिकट की ओर बढ़ें। मौके पर बडी संख्या में रेल यात्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर