Uttrakhand

नशा मुक्त चंपावत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान तेज

नशा मुक्ति अभियान बैठक
नशा मुक्ति अभियान बैठक

चंपावत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एनकोर्ड समिति की बैठक हुई। इसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा की गई।

बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और सेवन पर प्रभावी नियंत्रण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने टनकपुर क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाने और इसे ग्राम स्तर से जनपद स्तर तक विस्तारित करने पर जोर दिया।

पुलिस विभाग ने नशे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए 1933 टोल-फ्री नंबर और मानस पोर्टल की जानकारी दी। विभाग ने बताया कि सभी शिकायतें गोपनीय रखी जाती हैं। पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में नियमित जागरूकता कार्यक्रम होंगे। उन्होंने हाईवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने और खुफिया तंत्र को सक्रिय करने पर भी जोर दिया।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति केंद्रों को सक्रिय करने और नशा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त चंपावत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं, और मादक पदार्थों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

बैठक में उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या, नीतू डागर, आकाश जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान और जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.एस. सामंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top