
जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोटापा एक नई महामारी बनने से स्वास्थ्य संकट बनता जा रहा है। ऐसे में ओबीसिटी रोकथाम और घटाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिशन ओबी लॉस की शुरुआत की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि मिशन ओबी लॉस के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पीएचसी, सीएचसी, डीएच, उप जिला अस्पताल, जिला कार्यालयों और मेडिकल कॉलेजों में “तेल और चीनी बोर्ड” का प्रमुखता से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आरबीएसके टीमों द्वारा स्वास्थ्य जांच और परामर्श गतिविधियों के दौरान स्कूल शिक्षकों और बच्चों को स्वस्थ आहार और कम चीनी—तेल के सेवन के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि स्वस्थ खाना पकाने और आहार संबंधी आदतों पर चर्चा और प्रदर्शन आयोजित करने के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनसी) के माध्यम से भी स्वस्थ आदतें अपनाने और तेल व चीनी के सेवन में कमी किए जाने का सकारात्मक संदेश दिया जाएगा। साथ ही सामुदायिक सहभागिता जैसे महिला आरोग्य समितियों की बैठकों के दौरान और होम विजिट के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर इस संबंध में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
