Haryana

आतंक के खिलाफ कारगर हथियार- जागरुक नागरिक

पुलिस महानिदेशक द्वारा की गई पोस्ट

-पुलिस महानिदेशक बोले, एक सनक है आतंकवाद

-एनसीआर क्षेत्र में एंटी टेररिज्म तंत्र को करेंगे मजबूत

चंडीगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने की घटना के बाद अब हरियाणा पुलिस केंद्रीय एजेंसियों तथा पड़ोसी राज्यों से मिलकर आतंकवाद के विरूद्ध अभियान छेड़ेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एंटी टेररिज्म तंत्र को मजबूत किया जाएगा।

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने रविवार को देररात चली बैठक के बारे में सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी। ओपी सिंह ने आतंक को अलग तरह की सनक बताते हुए इन गतिविधियों में लिप्त लोगों को खुली चुनौती दी है।

ओपी सिंह ने कहा कि जन-सुरक्षा एक कभी न थमने वाला काम है। सनकी और चालक लोग शिकार में लगे रहते हैं। अपराध तंत्र भी उनको नाथने में लगा रहता है। वो कभी पहले धरे जाते हैं, कभी बाद में।

आतंकवाद एक अलग ही लेवल का सनक है। सिरफिरे अपने औने-पौने मनवाने के फेर में लगे रहते हैं। सीधी लड़ाई की औक़ात नहीं है। सो, आम लोगों को टारगेट करते हैं। मकसद होता है दहशत फैलाना। इनको रोकने के लिए राज्य पुलिस से लेकर केंद्रीय एजेंसियों तक का एक व्यापक तंत्र है। दिन-रात काम करता है।

कल ही एक अंतररराज्जीय बैठक की है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी, दिल्ली पुलिस और यूपी के एंटी-टेररिज्म में लगे पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में सूचनाएं एवं स्टेटस अपडेट साझा किए गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जब मिलकर काम करती हैं। हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के अपने एंटी-टेररिज्म तंत्र को और भी मजबूत किया जा रहा है। ये सूचनाएं इकट्ठी करेगी, अनुसंधान करेगी और आंतकवादी गतिविधियों के संदिग्धों के खिलाफ लगातार अभियान चलाएगी।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर हथियार है। अलर्ट आम नागरिक। इससे आतंकियों को छिपने की जगह नहीं मिलेगी, उन्हें प्लानिंग और ऑपरेशन के लिए स्पेस नहीं मिलेगा और समय रहते उनके मंसूबों को निष्फल किया जा सकेगा। पुुलिस महानिदेशक ने करनाल की एक घटना में सतर्कता का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही एक जागरूक होटलकर्मी ने संदिग्ध पहचान पत्र के आधार पर कमरे बुक कराने वाले के बारे में पुलिस को इत्तला दी। रात भर के सघन अंतर्ज़िला ऑपरेशन के बाद उसे धर दबोचा गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा