Uttar Pradesh

ड्रोन की अफवाहों से बचें, ध्यान न देने की अपील

पतंग उड़ने वाले पर  लगे एलईडी बल्ब
बरामद हुए बच्चों के खेलने वाले ड्रोन

जौनपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर और ग्रामीण अंचलों में रात के समय आसमान में उड़ते ड्रोन रहस्य और दहशत का कारण बन गए हैं। लोग इसे चोरी के लिए रेकी या किसी सरकारी एजेंसी द्वारा सर्वे की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अब तक इस संबंध में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं, जिसके चलते कई गांवों में लोग लाठी-डंडे लेकर रात भर पहरा दे रहे हैं। विभिन्न इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे गए। इन ड्रोनों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है, जिससे लोगों में भय और बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने और जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

सिंगरामऊ बाजार, कुशहां, लालगंज, खमपुर, रामपुर, अटौली, बछाड़ी, लबिदाहीं, मल्लूपुर, हरिहरपुर, बछुआर, बरैया, मिश्रौली, तुरकौली और करनपुर सहित दर्जनों गांवों में रात 8:30 बजे ड्रोन उड़ते देखे गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन ड्रोन का पता नहीं लगा सकी। यह सिलसिला करीब एक पखवाड़े से चल रहा है। इस मामले में रविवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि कुछ जगह अफवाहें है और कुछ जगहों पर लोगों को लग रहा है कि रेकी की जा रही है। लेकिन ऐसा नही है। जिससे रेकी की जाती है वो ड्रोन हॉइ टेक्नोलॉजी का होता है। जो जनरली केस मिल रहे हैं वो अफवाह के कारण है। जहाँ इस तरह की घटना की जानकारी मिल रही है, वहां हम लोग कार्यवाही भी कर रहे हैं। ज्यादातर हम लोगों को ग्रामीण क्षेत्र बक्शा,सुरेरी,सरायख्वाजा, खुटहन ,मड़ियाहूं आदि जगहों पर ज्यादा ड्रोन की अफवाहों की खबरे मिल रही है।

उन्हाेंने बताया कि अभी तक पुलिस की तरफ से 14 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 27 लोगों के विरुद्ध जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जो गिरफ्तारी हुई है उसके पास खिलौने वाला ड्रोन बरामद हुआ था। लोगों को डराने की नीयत से ये काम किया जा रहा है। जो खिलौना मिला है उसकी क्षमता नही है रेकी करने की।एक केस ऐसा आया था एक पतंग मिली थी जिसमें नीली रंग की एलईडी लाइट लगी थी। जब वो लोग उड़ा रहे थे तो लोगों को लग रहा था कि ड्रोन उड़ रहा है।लेकिन वो ड्रोन नहीं थे। और कहीं पर भी अगर ड्रोन मिल रहा है तो वो बहुत छोटे हैं उनकी क्षमता नहीं है। उससे रेकी नही की जा सकती है। अभी डायल 112 के माध्यम से हम लोगों के पास 10 से 12 शिकायत प्रतिदिन आती है। उस पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा रात्रि गस्त बढ़ा दी गयी है। अलग अलग क्षेत्रों में ड्रोन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि अफवाहों से सभी लोग बचें।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top