Sports

हुलनकोर्ट विमेंस ओपन में अवनी प्रशांत शीर्ष पर, फाइनल राउंड में एक शॉट की बढ़त

भारत की युवा गोल्फर अवनी प्रशांत

हुलनकोर्ट (बेल्जियम), 14 जून (Udaipur Kiran) । भारत की युवा गोल्फर अवनी प्रशांत ने हुलनकोर्ट विमेंस ओपन के तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 अंडर 68 का स्कोर कार्ड किया और टूर्नामेंट की सोलो लीड अपने नाम कर ली है। अब फाइनल राउंड में वह एक शॉट की बढ़त के साथ उतरेंगी।

18 वर्षीय अवनी ने चार बर्डी लगाईं, जबकि उनका एकमात्र बोगी 18वें होल पर आया। ठंडी और अनुकूल मौसम की स्थिति में खेले गए इस राउंड में अवनी का खेल संयमित और रणनीतिक रहा।

अवनी ने राउंड के बाद कहा कि आज हवा की दिशा बदल गई थी, जिससे यह कोर्स बिल्कुल अलग लग रहा था। कुछ जगहों पर मुझे सतर्क होकर खेलना पड़ा। मैंने पूरे दिन धैर्य बनाए रखा।

14वें होल पर अवनी ने ग्रीन के बाहर से एक शानदार बर्डी पुट लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने कहा, मैंने उस शॉट की दूरी का थोड़ा गलत अनुमान लगाया था, लेकिन सौभाग्य से सब ठीक रहा। आज मौसम भी थोड़ा ठंडा था, जिससे खेलने में आसानी हुई। कल गर्मी के कारण ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन आज वैसा कुछ नहीं हुआ।

फाइनल राउंड को लेकर अवनी ने कहा कि थोड़ी घबराहट जरूर होगी, लेकिन मैं उसपर ध्यान नहीं देती। मुझे दबाव में खेलना अच्छा लगता है और मैं आमतौर पर चेज करना पसंद करती हूं, लेकिन इस बार लीड में हूं। कोशिश करूंगी कि कल अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और देखूं क्या नतीजा आता है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top