
नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी अवीवा इंडिया ने सोमवार को अपनी नई जीवन बीमा योजना ‘अवीवा भारत बाल विकास योजना’ लॉन्च की है। अवीवा इंडिया की इस बचत योजना में जीवन बीमा भी शामिल है। इसका मकसद ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में रहने वाले परिवारों को उनके बच्चों के भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा देना है।
अवीवा इंडिया के मुताबिक अर्ध-शहरी परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए ‘अवीवा भारत बाल विकास योजना’ का शुभारंभ किया गया है। यह योजना केवल 1,000 रुपये प्रति महीने की प्रीमियम से शुरू होती है। इस योजना में पॉलिसी पूरी होने पर तय राशि मिलती है। इसके साथ ही जीवन बीमा का लाभ भी उनको मिलता है। इससे परिवार उच्च शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग या छोटे व्यवसाय जैसी जरूरी जरूरतों की पहले से तैयारी कर सकते हैं।
बीमा कंपनी के मुताबिक इस योजना में कम से कम उम्र 3 साल और अधिकतम उम्र 50 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं। पॉलिसी की अवधि 12 से 30 साल तक हो सकती है और परिपक्वता की अधिकतम उम्र 80 साल है। प्रीमियम भरने के विकल्प मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना है। अगर बीमा अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) को कुल तय मृत्यु बीमा राशि या मृत्यु के समय की सरेंडर वैल्यू (गारंटीड या स्पेशल, जो ज्यादा हो) या कुल जमा की गई प्रीमियम राशि का कम से कम 105 फीसदी हिस्सा दिया जायेगा।
अवीवा इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी विनीत कपाही ने कहा कि अवीवा भारत बाल विकास योजना उन आम परिवारों की उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो मेट्रो शहरों से बाहर रहते हैं। यह एक आसान और लक्ष्य आधारित योजना है, जो बिना किसी जटिलता के माता-पिता को अपने बच्चों के सपनों को सुरक्षित करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि इस योजना में तय समय पर गारंटीड रकम मिलती है, जिससे बच्चे के भविष्य के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित होती है। इसके साथ ही टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
