
रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक अव्यवस्था, परीक्षा परिणामों में लगातार हो रही देरी और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया।
मौके पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रवैये का खामियाज़ा सबसे अधिक छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
परिषद की ओर से कहा गया कि स्नाओतक सेमेस्टर-चार का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। कई विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने के कारण रिज़ल्ट रुका हुआ था। लंबे संघर्ष के बाद परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया गया है कि पांच सितम्बर तक रिज़ल्ट जारी किया जाएगा।
वहीं आईएमएस की परीक्षा जो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ सितम्बर से होना था, उसे अचानक 19 सितम्बर तक स्थगित कर दिया गया। इस प्रकार की अनिश्चितता से छात्रों की पढ़ाई और तैयारी प्रभावित हो रही है।
इसके अलावा स्नातक फ़ाइनल ईयर का रिज़ल्ट लगातार देर से घोषित किया जा रहा है। इसके कारण छात्र-छात्राओं को अन्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों में नामांकन कराने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
परीक्षा फ़ॉर्म सुधार समय पर नहीं हुआ
परिषद के सदस्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय में जिम्मेदार पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण कई छात्राओं का परीक्षा फ़ॉर्म सुधार समय पर नहीं हो पाया। नतीजतन, कई छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गईं। यह विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही और छात्र विरोधी रवैये को दर्शाता है।
वहीं परीक्षा विभाग की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई संकायों के परिणाम महीनों से लंबित हैं, जिससे छात्र मानसिक दबाव और भविष्य की असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।
परिषद का यह भी कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता से छात्रवृत्ति वितरण, प्रमाणपत्र निर्गमन और प्रवेश प्रक्रिया जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तत्काल ठोस कदम नहीं उठाता है और छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो परिषद छात्रहित में व्यापक आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी।
मौके पर परिषद के महानगर मंत्री तुषार दुबे, प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय, प्रियांशु, आनंद, कुमकुम गुप्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
