Jammu & Kashmir

अवंतीपोरा पुलिस ने सिम विक्रेताओं के विरुद्ध सत्यापन अभियान शुरू किया

अवंतीपोरा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और मोबाइल फोन सिम के दुरुपयोग को रोकने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत अवंतीपोरा पुलिस ने एसडीपीओ अवंतीपोरा राजा मजीद के नेतृत्व में और थाना अवंतीपोरा के प्रभारी निरीक्षक एजाज हमद के साथ मिलकर आज अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिम कार्ड विक्रेताओं के विरुद्ध सत्यापन अभियान शुरू किया।

इस अभियान का उद्देश्य ग्राहकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की प्रामाणिकता की पुष्टि करना और यह सुनिश्चित करना है कि सिम विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं और उनके सिम कनेक्शन सत्यापित हैं।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top