Jammu & Kashmir

अवंतीपोरा पुलिस ने पंपोर में आतंकी सहयोगी के घर पर छापा मारा

श्रीनगर, 29 जून (Udaipur Kiran) । अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले की चल रही जांच के तहत पंपोर के लाधू बाटापोरा इलाके में एक आतंकी सहयोगी के घर पर छापा मारा।

पुलिस अवंतीपोरा ने अवंतीपोरा थाने की एफआईआर संख्या 24/2025 की जांच के सिलसिले में लाधू बाटापोरा पंपोर निवासी आतंकी सहयोगी मोहम्मद मकबूल वानी के घर पर छापा मारा और तलाशी ली।

यह छापा आतंकी संबंधित मामले में उसकी संलिप्तता के आधार पर मारा गया और यह छापा कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ एसडीपीओ अवंतीपोरा की मौजूदगी में मारा गया ।

अधिकारियों ने कहा कि आवंतीपोरा पुलिस जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल बदमाशों के खिलाफ सख्त/कानूनी कार्रवाई करने का लक्ष्य है। बयान में कहा गया है कि पुलिस जिला अवंतीपोरा में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए जमीनी स्तर से आतंकवाद का सफाया होने तक इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top