Uttar Pradesh

करंट की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, दो लोगों के नाले में बहने की आशंका

मृतक ऑटो चालक मौके पर
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह

जौनपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली शहर पड़ाव स्थित हीरो होंडा एजेंसी के सामने सोमवार शाम हो रही तेज बारिश के दौरान एक विद्युत पोल में करेंट उतरने से बारिश के दौरान एक महिला करेंट की चपेट में आ गई। वहीं से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश किया तो वो भी विद्युत की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोगों के नाले में बहने की बात प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गए और नगर पालिका परिषद द्वारा नालियों में जेसीबी मशीनों को लगाकर नाले में बहे लोगों की तलाश कराया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई बॉडी बरामद नहीं हुई है।

घटना की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि आज पूरे जनपद में बहुत तेज बारिश हुई है। शहर के मछलीशहर पड़ाव स्थित होंडा एजेंसी के पास जल भराव के कारण यह घटना घटित हुई है। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, सीआरओ एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देंगे और साथ में जो एक बॉडी मिली है उसको मोर्चरी में भेजा गया है। पूछताछ के आधार पर दो बच्चों के बहने की बात सामने आ रही है। बॉडी मिलने के बाद इसकी पुष्टि होगी, जब शव को निकाल लिया जाएगा। कुछ लोगों का कहना है कि खंभे में विद्युत करंट आने से मौत हुई है। इसकी भी जांच पड़ताल कराई जाएगी। जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top