
झांसी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित थाना नवाबाद, सदर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महिला से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो ड्राइवर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र से उस समय शुरू हुआ था जब रेलवे स्टेशन से आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने एक युवती को रास्ता भटकाकर गुमराह किया और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया 17/18 सितंबर की रात रेलवे स्टेशन झांसी से एक युवती ने अपने घर करगुवां जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था। लेकिन ड्राइवर ने रास्ता भटकाकर उसे दूसरी जगह ले जाने लगा और मौका देखते ही युवती का मोबाइल छीनकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज का ऑटो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि ड्राइवर टैक्सी के साथ भगवंतपुरा से निकलने वाला है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग लगाई। जिसे देखकर चालक गाड़ी समेत करगुवां के जंगल की तरफ भागने लगा और पुलिस से अपने को घिरता देख फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में चालक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
आरोपी विजय परिहार एमपी जिला शिवपुरी के थाना दिनारा इलाके का निवासी बताया गया है। वह नवाबाद थाना क्षेत्र के वीरांगना नगर में किराए से रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और आपे टैक्सी को बरामद किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
