-कनीना अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच शुरू
नारनौल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कोटिया में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने ऑटो चालक धर्मेंद्र को गोली मार दी। घायल धर्मेंद्र को कनीना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
घायल धर्मेंद्र ने बताया कि वह कनीना में ऑटो चलाता है। आज तक किसी से कोई बहसबाजी नहीं हुई। वह सोमवार रात को जब परिवार के साथ सो रहा था तभी किसी ने गोली चला दी। वह गोली सीधे पैर की जांघ में लगी। उस समय उसकी पत्नी व लड़का भी पास में सो रहे थे। हादसे के तुरंत बाद उसने अपनी पत्नी को लाइट ऑन करने के लिए कहा तो पता चला कि बदमाश घर की लाइट भी चुरा ले गए। मोबाइल फोन की लाइट से देखा तो एक गोली सीधे पैर में लगी हुई थी, जिसका खोल भी वही गिरा हुआ मिला है। गनीमत यह रही कि वह गोली छाती पर नहीं लगी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जांच में जुट गई है। घायल धर्मेंद्र का सरकारी अस्पताल कनीना में इलाज चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
