CRIME

आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

प्रयागराज के मऊआइमा थाने की फोटो

प्रयागराज, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय बादशाह कुली शारदा सहायक नहर के पास सोमवार की रात अपराधी एक आटो चालक को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू दी है।

मऊआइमा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह गौरा गांव निवासी शिव राज मौर्या 40 वर्ष पुत्र राम चन्द्र मौर्या को मऊआइमा के ग्राम सराय बादशाह कुली शारदा सहायक नहर के पास घात लगाए बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top