Uttrakhand

धामी सरकार की छवि खराब करने में जुटे प्राधिकरण सचिव

धामी सरकार की छवि खराब करने में

हल्द्वानी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण पर मंगलवार को प्रशासन और विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। जैसे ही जेसीबी मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। कई लोगों ने इस कार्रवाई को गरीबों के उत्पीड़न की संज्ञा दी।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट मौके पर पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए जानबूझकर गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की कार्रवाइयां यूं ही चलती रहीं, तो पार्टी कार्यकर्ता भी विरोध दर्ज कराएंगे।

वहीं नगर निगम की नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्पष्ट किया कि, “नगर निगम ने 2016 में निर्माण की अनुमति दी थी, लेकिन वर्तमान में 2025 में बिना स्वीकृति के जो नया निर्माण किया गया है, वह पूरी तरह से अवैध है। वही उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण के सचिव सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं।

विकास प्राधिकरण की ओर से भी स्पष्ट किया गया कि नियमों के विरुद्ध कोई भी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। इसी क्रम में निगम की दुकानों के बगल में बनाए गए एक अवैध होटल के निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top