
फरीदाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में खाली प्लाटों में लोग कचरा डाल रहे हैं। इससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। यह मामला प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा के संज्ञान में आया है। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा है कि वह सेक्टरों में खाली पड़े प्लाटों की नीलामी करें। ताकि इनमें लोग अपने मकान बनाकर रह सकें। विधायक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि विभागीय अधिकारी सेक्टरों में उन रास्तों को स्पष्ट रूप से बताएं जो अभी तक पूरी तरह से नक्शा में नहीं दर्शाए गए हैं,ताकि इन रास्तों को बनाकर लोगों का आवागमन सुगम बनाया जा सके। विधायक ने शर्मा ने सेक्टर-12 एचएसवीपी कार्यालय के सभागार में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी सेक्टरों की जो सड़क़ जर्जर हैं, उनके एस्टीमेट भी तैयार करें। ताकि सडक़ों को दुरुस्त बनाया जा सके। विधायक ने सेक्टर-64 में वन विभाग की तरफ से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पीपल का पौधा लगाया। वन विभाग ने सेक्टरों और बल्लभगढ़ में पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पहले दिन पांच सौ पौधे लगाए। विधायक ने कहा कि सावन के महीने की शुरुआत का पहला दिन है। वर्षा भी शुरू हो चुकी है। मौसम को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने चाहिए। ताकि शहर को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण को सुधारा जा सके। पीएम मोदी की पहल के अनुसार हर व्यक्ति को एक पौधा मां के नाम लगाना चाहिए और पौधे की एक लायक बेटे की तरह से देख-भाल करनी चाहिए। इस मौके पर खंड के वन अधिकारी हेमराज, पार्षद किरण बाला, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव ने पौधारोपण किया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
