तिनसुकिया (असम), 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया में संदिग्ध नागरिक को सदौ ताई अहोम छात्र संस्था (आटासू) द्वारा संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। आटासू से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अवैध बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ अभियान चलाकर तिनसुकिया जिला शहर से कई अवैध बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा गया।
आटासू के केंद्रीय अध्यक्ष मिलन बुढ़ागोहाईं के नेतृत्व में एक दल ने तिनसुकिया में असम राज्य परिवहन निगम बस स्टेशन के निकट श्रमिक के रूप में कई लोगों को देखकर पूछताछ की तो पता चला कि सभी अरुणाचल जा रहे हैं। उनकी पहचान संदिग्ध देख आटासू ने सभी को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सभी संदिग्ध नागरिकों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि असम में इन दिनों संदिग्ध नागरिकों के विरूद्ध धर-पकड़ तेज हो गयी है। सरकार जहां पर सरकारी और वन भूमि से अवैध रूप से बसे संदिग्ध नागरिकों के कब्जे को हटा रही है, वहीं स्थानीय लोग भी संदिग्ध घुसपैठ किये हुए नागरिकों को लेकर बेहद चौकसी बरत रहे हैं। ज्ञात हो कि वन विभाग से हटाए जा रहे संदिग्ध लोग राज्य के अन्य हिस्सों में आश्रय की तलाश में जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
