Sports

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीती सीरीज

ER

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के मकाय में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही आखिरी मैच हार गई, लेकिन उसने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की एकदिवीय सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 250 रन की बड़ी साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने 103 गेंद पर 142 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। हेड ने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के लगाए। मिचेल मार्श ने 106 गेंद पर 100 रन बनाए। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन पहुंचा दिया। ग्रीन ने 55 गेंद पर नाबाद 118 रन की तूफानी पारी खेली। ग्रीन ने अपनी पारी में 6 चौकै और 8 छक्के लगाए। वहीं एलेक्स कैरी ने सात चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।

432 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 50 रन तक चार विकेट खो दिए। एडेन मार्कराम 2 रन, रयान रिकेलटन 11 रन, टेम्बा बावुमा 19 और ट्रिस्टन स्टब्स एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टोनी डी जोरजी (33 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (49 रन) ने कुछ रन बनाए, लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पूरी टीम 24.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी बड़ी जीतइस आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों के बड़े अंतर से हराया है। यह रनों के अंतर से दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम ने 2023 में 243 रन से हराया था। एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दिल्ली में 309 रन से हराया था।—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top