Sports

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को दो विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त

अर्धशतक लगाने के बाद मैट शॉर्ट

एडिलेड, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की दम पर भारत को गुरुवार को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मैट शॉर्ट ने अपने बिग बैश के घरेलू मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की पारी खेली, जबकि कूपर कॉनॉली (61 नाबाद) ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया और टीम को जीत तक पहुंचाया। मिचेल ओवेन ने भी 36 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर लक्ष्य को आसान बनाया।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की अहम पारियां खेलीं। हालांकि ज़ेवियर बार्टलेट (3/39) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके, जिनमें विराट कोहली का शून्य पर आउट होना शामिल था। इसके बाद एडम जैम्पा (4/60) ने भारतीय मिडिल ऑर्डर को झकझोर दिया। हरषित राणा और अर्शदीप सिंह की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी बीच में मुश्किलें आईं। 27 ओवर में 132 पर चार विकेट गिरने के बाद भारत ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया था, लेकिन शॉर्ट, कॉनॉली और ओवेन ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया, हालांकि अंत में कुछ विकेट तेजी से गिरे।

श्रृंखला का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top