Uttar Pradesh

औरैया: सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

फोटो मृतक युवक की फाइल फोटो

औरैया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार की देर शाम अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर नहर के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक अभी भी आगरा के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अड्डा बडेरा निवासी लज्जाराम अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए थे। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र भूरे बाइक से फुटेकुआ उन्हें लेने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे 18 वर्षीय सोहित पुत्र शिवराज निवासी जगनपुर की बाइक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार शाम भूरे की मौत हो गई। दूसरी ओर, सोहित की हालत गंभीर बनी हुई है, जिस कारण परिजनों ने उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब भूरे का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top