Uttar Pradesh

औरैया के ग्रामीणों ने देखा 4जी नेटवर्क के शुभारंभ का प्रसारण

फोटो
फोटो

औरैया, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उड़ीसा से दूरसंचार विभाग के 4जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित सजीव प्रसारण का अवलोकन विकास खंड औरैया की ग्राम पंचायत सढ़रापुर में कराया गया। यमुना की तलहटी में बसे इस गांव में आधुनिक तकनीक के इस नए अध्याय को देखने और सुनने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

सजीव प्रसारण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जीएम बीएसएनएल आगरा, एजीएम बीएसएनएल इटावा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि 4जी नेटवर्क के शुरू होने से गांव-गांव तक तेज और सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कारोबार और सरकारी योजनाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी। डिजिटल इंडिया अभियान को यह कदम और मजबूती प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी कम्पोजिट विद्यालय सढ़रापुर पहुंचे, जहां मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत पांच छात्राओं का जन्मदिन केक काटकर मनाया। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं समाज की शक्ति हैं और इनके जन्मदिन को विद्यालय में मनाकर उन्हें सम्मानित करना समाज में बेटियों के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ शिक्षा प्राप्त करने और अपने भविष्य को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए अध्यापकों से भी अपेक्षित प्रयास करने की बात कही।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और डिजिटल सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है। 4जी नेटवर्क के विस्तार से ग्रामीण बच्चों को भी अब शहरों जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि अगले चरण में अधिक से अधिक गांवों तक तेज नेटवर्क पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान, अध्यापक अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी 4जी सेवा के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे डिजिटल विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top