Uttar Pradesh

औरैया : बारिश में लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था

12 गांवों में रातभर गुल रही आपूर्ति,जनजीवन अस्त व्यस्त

औरैया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार शाम तेज हवा के साथ आई बारिश ने औरैया जनपद की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। शाम 6 बजे के बाद शुरू हुई बारिश के चलते कंचौसी कस्बे समेत आसपास के करीब 12 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

बारिश के दौरान जगह-जगह फाल्ट की वजह से महिपाल पुरवा, नौगवा, अमरपुर, सुंदरपुर, रंजीतपुर, कनमऊ, हरतौली, सुखमपुर, मधवापुर, मढ़नई, बट्टाहा समेत कंचौसी के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति पूरी रात बाधित रही।

फाल्ट से बुरी तरह प्रभावित हुए ग्रामीण क्षेत्र

कंचौसी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति मुख्य रूप से बिहारीपुर उपकेंद्र और नौगवा फीडर से होती है। फाल्ट की वजह से इन दोनों फीडरों से जुड़े गांवों की आपूर्ति पर असर पड़ा।

इसके अलावा, असेनी पावर हाउस से जुड़े जमौली, बिहारीपुर, बिनपुरापुर, सहायपुर, चंद्रपुर, प्रसाद पुरवा, दोही जैसे करीब 10 गांवों की आपूर्ति भी तीन घंटे तक ठप रही।

ग्रामीणों को झेलनी पड़ी परेशानी

बिजली गुल होने से लोगों को मोबाइल चार्जिंग, पीने के पानी, पंखों और रोशनी तक के लिए परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों के इनवर्टर भी रातभर में डिस्चार्ज हो गए, जिससे गर्मी और अंधेरे में रात काटनी पड़ी।

जेई का है कहना

जेई राजेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण कई जगह फाल्ट आ गए थे, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। फाल्ट ठीक कर अब आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

—————

हिंदुस्थान समाचार कुमार

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top