Uttar Pradesh

औरैया पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की अवैध आतिशबाजी, पांच आरोपी गिरफ्तार

फोटो

औरैया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 1 क्विंटल 63 किलोग्राम अवैध पटाखे और आतिशबाजी सामग्री बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनय कुमार, आयुष, अनुराग पोरवाल, अमन कुमार और विशाल पोरवाल उर्फ अंकित शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी बिना लाइसेंस के बारूद और पटाखों का भंडारण कर दीपावली पर बेचने की फिराक में थे।

बरामद सामग्री में लैला-मजनू पटाखे, बड़े रॉकेट, सील पैक अनार, फुलझड़ियाँ, बीडी बम और अन्य विस्फोटक आतिशबाजी सामग्री शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मु.अ.सं. 748 से 752/2025 तक मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।एसपी औरैया ने टीम की सराहना करते हुए जिलेभर में अवैध पटाखा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top