

औरैया, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के घर में सोमवार देर रात चोरों ने सेंध लगाकर अंदर घुसे और लाखों रुपये के जेवरात, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष रामबालक शुक्ला ने बताया कि चंहैया बाग गांव निवासी शिशुपाल यादव अपनी मां प्रेमश्री के साथ बीती रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। उनकी पत्नी जौली और बच्चे आंगन में कूलर के पास सोए थे। इस बीच देर रात चोर खेतों के रास्ते से घर के पीछे की पक्की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर अलमारी, बक्सा और सूटकेस के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवर और नकदी चुरा ले गए।
पीड़ित के अनुसार, चोर लाखाें के साेने-चांदी के जेवराताें साथ करीब 80 हजार रुपये नकद, कपड़े और जरूरी कागजात समेट ले गए हैं। इस बीच चोरी की भनक घर में सो रहे किसी भी सदस्य को नहीं लगी, ये हैरानी की बात है। जांच के दाैरान खेत गए सूरज सिंह के पुत्र संदीप ने कुछ कपड़े और आधार कार्ड खेत में पड़े देखें और पीड़ित शिशुपाल को इसकी जानकारी दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चाेरी के मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
