
धान की कटाई कर लौट रहे थे दोनों
हमीरपुर, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र के दामू पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने चाची – भतीजे को रौंद दिया। दोनों घायलाें को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झांसी रेफर कर दिया गया। जहां भतीजे ने झांसी पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि चाची की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मुस्करा थानाक्षेत्र के दामू पुरवा गांव निवासी रानी (40) पत्नी जयनारायण साहू अपने 12 वर्षीय पारिवारिक भतीजे प्रिंस पुत्र सीताराम साहू के साथ धान की कटाई करने गई थी। दोनों वापस लौट रहे थे। दोनों जैसे ही सड़क पर आए, तभी हमीरपुर की तरफ से राठ की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। इससे प्रिंस व रानी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में राहगीरों की मदद से दोनों को इलाज के लिए कस्बे की सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों घायलाें को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि रानी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने रविवार को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक की तलाश कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा