Uttar Pradesh

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, हेड कांस्टेबल निलंबित

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, हेड कांस्टेबल निलंबित

हमीरपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर के सुरौली बुजुर्ग पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को बुधवार को रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने निलंबित कर दिया। हेड कांस्टेबल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मारपीट के एक मामले को निपटाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग करते स्पष्ट सुने जा सकते हैं।

वायरल ऑडियो में हेड कांस्टेबल कथित तौर पर एक ग्रामीण से कह रहे हैं कि अगर मामला थाने के बाहर होता तो 5 हजार रुपये में निपट सकता था, लेकिन मामला थाने में दर्ज हो गया है। इसलिए अब 20 हजार रुपये लगेंगे। पीड़ित ने यह ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि रिश्वत लेने का ऑडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी राजेश कमल को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top