
नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए तैयार है। बैंक ने गुरुवार को देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 51 नई शाखाएं खोलने की घोषणा की है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को इन 51 नई शाखाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इस विस्तार में उच्च-संभावित क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से स्थित देयता और एमएफआईबी शाखाएं भी शामिल हैं।
बयान के मुताबिक ये नई शाखाएं जमा, भुगतान, संग्रहण समाधान, व्यापार वित्त, बीमा, निवेश उत्पाद और उन्नत डिजिटल बैंकिंग सहित वित्तीय सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त, एमएफआईबी शाखाएं सूक्ष्म उद्यमों और कम सेवा प्राप्त क्षेत्रों के लिए विशेष सहायता प्रदान करेंगी।
बैंक ने कहा कि इन विस्तार में 30 देयता शाखाएं और 21 माइक्रोफाइनेंस एवं समावेशी बैंकिंग (एमएफआईबी) शाखाएं शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे उच्च-संभावना वाले क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से स्थित हैं।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते ही एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड जयपुर स्थित एक भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक लघु वित्त बैंक है। इसकी स्थापना 1996 में एक वाहन वित्त कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे 2017 में एक लघु वित्त बैंक में परिवर्तित कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
