
झज्जर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा राज्य स्कूल तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को एक बार फिर से झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बहादुरगढ़ में चल रही प्रतियोगिता में अतुल धनखड़ ने 50 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में प्रथम स्थान हासिल करने के साथ 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में भी पहला स्थान हासिल किया है। अंडर 19 आयु वर्ग में झज्जर जिले की तरफ से प्रतिभागिता करते हुए अतुल धनखड़ ने ये उपलब्धि हासिल की है। वहीं अंडर 17 आयु वर्ग में झज्जर के ही जयवर्धन राव ने भी 50 मीटर के बाद 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में प्रथम स्थान हासिल किया है। ब्रैस्टस्ट्रॉक में अपने अपने आयु वर्ग में जिले के दोनों तैराक अब स्कूल नेशनल में प्रदेश के लिए गोल्ड मैडल हासिल करेंगे।
हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री और तैराकी कोच साई जाधव ने दोनों तैराकों को बधाई दी और नेशनल के लिए तैयारियों को और भी ज्यादा मजबूत करने का इरादा जाहिर किया है। प्रतियोगिता में अंडर 19 आयु वर्ग की 1500 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के शोभित ने पहला और जींद के विश्वदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। 50 मीटर बैकस्ट्रॉक में सिरसा के नवीन ने पहला और जींद के शिवा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर आईएम में झज्जर के शोभित गिल ने पहला और सिरसा के हरमीत ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में अतुल धनखड़ ने पहला और शोभित ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 200 मीटर बटरफ्लाई में गुरूग्राम के रिजुल ने पहला और जींद के विश्वदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। 50 मीटर फ्री स्टाइल में सिरसा के नवीन ने पहला और रोहतक के अभिमन्यु ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
सौ मीटर बैक स्ट्रॉक में गुरूग्राम के शोभाग्य ने पहला और पानीपत के कनिष्क ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में गुरूग्राम ने पहला और झज्जर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। अंडर 17 आयु वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में गुरूग्राम के शियांश ने पहला और पानीपत के अनीश ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर बैकस्ट्रॉक में रोहतक के इशांत ने पहला और झज्जर के तुषार ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 800 मीटर फ्री स्टाइल में गुरूग्राम के आर्यमान ने पहला और झज्जर के मयंक ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 50 मीटर बैकस्ट्रॉक में गुरूग्राम के आयानवीर ने पहला और झज्जर के तुषार ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में झज्जर के जयवर्धन राव ने पहला और फरीदाबाद के रक्षित ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 200 मीटर बटरफ्लाई में फरीदाबाद के दर्श ने पहला और रोहतक के आशीष ने दूसरा स्थान हासिल किया। चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में गुरूग्राम ने पहला और फरीदाबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
अंडर 14 आयु वर्ग के 50 मीटर बैकस्ट्रॉक में फरीदाबाद के आरेज ने पहला और गुरूग्राम के रेयांश ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर आईएम में झज्जर के वीर दलाल ने पहला और फरीदाबाद के आरेज ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में फरीदाबाद के कृष ने पहला और गुरूग्राम के विवान ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर बटरफ्लाई में फरीदाबाद के देवांश ने पहला और गुरूग्राम के शिवांश ने दूसरा स्थान हासिल किया। 50 मीटर फ्री स्टाइल में गुरूग्राम के रेयांश ने पहला और झज्जर के वीर दलाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर बैकस्ट्रॉक में झज्जर के विहान ने पहला और सोनीपत के आनव ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं चार गुुना 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले में फरीदाबाद ने पहला और गुरूग्राम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
