
धमतरी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की सुस्त प्रक्रिया कई बार लोगों का सब्र का बांध तोड़ देती है। ऐसी स्थिति में कुछ लोग ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं, जिसे सही नहीं कहा जा सकता। 21 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी सकते में आ गए। पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास नहीं मिलने से युवक क्षुब्ध हो गया। उसने प्रशासन को धता बताते हुए अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। युवक का नाम करण सोनवानी है। जानकारी के अनुसार उसका भाई चंदन सोनवानी देश सेवा के लिए सेना में तैनात है।
कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया। जिसे सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से तत्काल रोका गया। इस युवक की पहचान ग्राम पंचायत डोमा निवासी करण सोनवानी के रूप में हुई है। जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास न मिलने से असंतुष्ट बताया गया।
जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि करण सोनवानी नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस सर्वे 2.0 में शामिल किया जा चुका है। इनका सर्वेक्षण के सर्वे आईडी में नाम दर्ज है। चेकर साफ्टवेयर रेडमली चेक करता है। जिसके कारण उन्हें भ्रम की स्थिति हुई। लेकिन इनका नाम सर्वे सूची में है।व र्तमान में जिले में कुल 84,439 हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया गया है। जिसमें से 26,923 हितग्राहियों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। यह सत्यापन कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय – सीमा 31 जुलाई तक पूर्ण किया जाएगा। इसके बाद आवास प्लस 2.0 में पात्र परिवारों का आवास प्रदाय करने की प्रक्रिया कार्याधीन है, तत्समय में स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अनुमोदन उपरांत आवास लक्ष्य के अनुसार प्राथमिकता क्रमानुसार आवास स्वीकृति किया जाएगा। सत्यापन उपरांत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से मिलेगा। हर शिकायत, समस्या पर संवेदनशीलता से कार्य किया जाता है। जनहित और पारदर्शिता के उद्देश्य से जनदर्शन डेस्क भी प्रारंभ की गई है, जहां नागरिक अपनी समस्याओं को सोमवार से शुक्रवार कार्य दिवस में आवेदन सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
