HEADLINES

जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान बलिदान

उडी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भीषण मुठभेड़ में एक जवान बलिदान

उड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इसके बाद आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उड़ी सेक्टर में एलओसी से घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के साथ सैनिकों की एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान हमारे एक सैनिक ने देश की बहादुरी से रक्षा करते हुए सर्वाेच्च बलिदान दिया। सेना ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top