फरीदाबाद, 18 जून (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के आईएमटी मच्छगर गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने एटीएम को उखाडऩे की कोशिश की। एटीएम को तोड़ा भी गया है, हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि एटीएम तोडऩे के साथ ही रकम चोरी हुई है या नहीं। यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का था। वारदात का खुलासा बुधवार सुबह तब हुआ, जब एक व्यक्ति पैसे निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचा और देखा कि एटीएम टूटा हुआ था। जिस पर उसने तुरंत थाना सदर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि एटीएम से रुपये चोरी हुए हैं या नहीं, क्योंकि बैंक के अधिकारी अपनी जांच के बाद ही बताएंगे कि एटीएम में कितनी राशि थी और कितनी बची है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि वारदात को कितने बजे हुई और चोरों को पकड़ा जा सके। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही मेवात के फिरोजपुर झिरका में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोडक़र 24 लाख रुपये लूट लिए थे। इस वारदात में गैस कटर का इस्तेमाल किया गया था। इन घटनाओं से यह सवाल उठने लगा है कि एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो रही है, जिससे ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस ने एटीएम के आसपास की सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने की बात की है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
