CRIME

बांग्लादेश में मोबाइल डिस्प्ले की तस्करी का प्रयास,

कूचबिहार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में दुआर क्षेत्र में चेंगराबांधा अंतर्राष्ट्रीय भूमि बंदरगाह पर बांग्लादेश में मोबाइल डिस्प्ले की तस्करी के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बांग्लादेशी ट्रक चालक को पकड़ा है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को एक बांग्लादेशी ट्रक माल लेकर भारत आया था। बुधवार को बांग्लादेशी ट्रक चालक ने माल उतारकर भारत से बांग्लादेश लौटते समय ट्रक के एक गुप्त कक्ष में बड़ी संख्या में मोबाइल डिस्प्ले छिपाकर तस्करी करने की कोशिश की। गुप्त सुचना पर जब बीएसएफ जवानों ने चेंगराबांधा अंतर्राष्ट्रीय भूमि बंदरगाह पर ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। ट्रक से भारी संख्या में मोबाइल डिस्प्ले बरामद हुए हैं जिनका अनुमानित बाजार मूल्य कई लाख रुपया आंका गया है।

सूत्राें के अनुसार पकड़े गए ट्रक चालक का नाम मोहम्मद मोमिनुर रहमान है। वह बांग्लादेश के लालमोनीहाट जिले के निवासी है।

बीएसएफ आगे की कार्रवाई में कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top