सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में दवा कारोबारी की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। कारोबारी का आरोप है
कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर जबरदस्ती चारदीवारी खड़ी कर दी और विरोध करने पर जान
से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी
के अनुसार, सेक्टर-15 निवासी निमित गोयल ने थाना सेक्टर-27 में शिकायत दी कि उसकी दवा
की फैक्ट्री है और मुरथल रोड पर यूनिक गार्डन के पास उसकी जमीन है। शुक्रवार को आनंद
निवासी सोनीपत अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और
जमीन पर कब्जा करने लगा। जब निमित ने विरोध किया तो आनंद ने धमकी दी कि अगर वह नहीं
हटा तो जान से मार देंगे।
आरोप
है कि आनंद और उसके साथियों ने जमीन पर सीमेंट की बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी। इस पर कारोबारी
ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी राजदीप मोर, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर
सवित कुमार, गिरदावर जगदीश और हलका पटवारी पवन मौके पर पहुंचे। पटवारी की रिपोर्ट में
स्पष्ट हुआ कि जमीन निमित गोयल की है और उस पर आनंद व उसके साथियों ने जबरन कब्जा किया
है।
शनिवार को पुलिस ने जांच के बाद आनंद और उसके साथियों के खिलाफ
सेक्टर-27 थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे जांच जारी
है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद
आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
