
सिलीगुड़ी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनजीपी थाने की पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ की कोशिश के आरोप में एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक का नाम बिप्लब विश्वास है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को एक युवती तीनबत्ती मोड़ इलाके में ई-रिक्शा में सवार हुई थी। आरोप है कि तभी ई-रिक्शा चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की करने लगा। तभी युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया। इसके बाद
ई-रिक्शा चालक को एनजीपी थाने लाया गया, जहां युवती की लिखित शिकायत के आधार पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। एनजीपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
